गरियाबंद : मैनपुर जनपद क्षेत्र के बोईरगांव पंचायत के 60 से 70 ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पदयात्रा निकालकर 10 किमी पैदल चलकर मैनपुर जनपद कार्यालय पहुंचे। बैनर लेकर निकले ग्रामीणों ने मैनपुर एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने एसडीएम होश में आओ के नारे लगाए।
रायपुर में नवविवाहिता ने की आत्महत्या, वीडियो में पति और ससुराल पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप
जनपद सदस्य सुख चंद ध्रुव के नेतृत्व में निकाली गई इस पदयात्रा में जनपद पंचायत पहुंचकर ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार ध्रुवा को सौंपा। ध्रुवा ने कहा कि ग्रामीणों की मांग को विधिवत उच्च कार्यालय में अवगत करा दिया जाएगा। दरअसल एक दिन पहले एसडीएम तुलसी दास मरकाम ने बोइरगांव पंचायत के आवास निर्माण के लिए रेत ढुलाई में लगे दो ट्रैक्टर को जब्त किया था। इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने पदयात्रा निकालकर रेत की व्यवस्था कर ट्रैक्टर को छोड़ने या फिर आवास निर्माण कर देने की मांग काे लेकर कलेक्टर के नाम जनपद में ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि उनके पंचायत के 7 आश्रित ग्राम में जनमन पीएम आवास योजना के तहत 344 आवास का निर्माण किया जा रहा है। ट्रॉइवल ब्लॉक में रेत का कोई भी वैध खदान नहीं है। ऐसे में ग्रामीण समीपस्थ नदी नाले से रेत की आपूर्ति करते हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वाहन छोड़ने के लिए संपर्क करने पर एसडीएम के वाहन चालक ने 10 हजार की मांग की। पैसा नहीं देने पर कार्रवाई कर फाइल खनिज विभाग को भेजने की बात कही। ग्रामीणों ने कलेक्टर से कहा है कि उन्हें सरकारी योजनाओं के तहत मंजूर आवास निर्माण के लिए या तो रेत दिलाया जाए या आवास पूरा बनाकर दिया जाए।
Alok Kumar Srivastava serves as the Chief Editor of Rashtra Darshan, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering political affairs, social issues, and regional developments.

