Chhath Special Trains 2025: बिहार जाने वाले सभी नियमित ट्रेन पैक हैं. उनमें यात्रियों को जगह नहीं मिल रही है. इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दुर्ग-पटना-दुर्ग और गोंदिया-पटना-गोंदिया के बीच एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन दुर्ग और गोंदिया से 25 अक्टूबर को रवाना होगी. वहीं पटना से 26 अक्टूबर को चलेगी.
CG में बदमाशों का आतंक: फिल्म देखने आई महिला से छेड़छाड़, पुलिस से भी की मारपीट
छठ पूजा के अवसर पर छठ पूजा में शामिल होने जाने और आने वाले यात्रियों की विशेष सुविधा तथा उन्हे कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुनिश्चित करने रेलवे प्रशासन द्वारा छठ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. छठ स्पेशल गाड़ी दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक-एक फेरे के लिए चलाई जा रही है. यह गाड़ी दुर्ग से 08795 नंम्बर के साथ 25 अक्टूबर को तथा पटना से 08796 नंबर के साथ 26 अक्टूबर को चलेगी. यह ट्रेन दुर्ग से 00.30 बजे रवाना होगी. जो 1.20 बजे रायपुर, 2.17 बजे भाटापारा, 3.30 बजे बिलासपुर, 4.30 बजे चांपा, 5.28 बजे चांपा होते हुए दूसरे दिन 4 बजे पटना पहुंचेगी.
इसी तरह विपरित दिशा की ट्रेन पटना से 9.45 बजे रवाना होगी. जो दूसरे दिन बिलासपुर 11.10 बजे होते हुए 14.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 1 एसएलआरडी, 4 सामान्य, 4 स्लीपर, 8 एसी श्री, 2 एसी श्री इकॉनमी, 1 एसी टू तथा जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच की सुविधा रहेगी. इसी तरह गोंदिया-पटना-गोंदिया के मध्य एक-एक फेरे के लिये चलाई जा रही है. यह गाड़ी गोंदिया से 08889 नंबर के साथ 25 अक्टूबर को तथा पटना से 08890 नम्बर के साथ 26 अक्टूबर को चलेगी.
रायगढ़ NRVS प्लांट हादसा: फर्नेस ब्लास्ट में मजदूर झुलसे, बचाव कार्य जारी
गाड़ी संख्या 08889 गोंदिया से दोपहर 12:30 बजे रवाना होकर डोंगरगढ़ 13.26 बजे, राजनांदगांव 13.50 बजे, दूर्ग 14.45 बजे, रायपुर 15.35 बजे, भाटापारा 16.30 बजे, बिलासपुर 18 बजे, चांपा 19 बजे, रायगढ़ 20.10 बजे तथा झारसुगुड़ा 21.45 बजे होते हुये अगले दिन 16:30 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी. (Chhath Special Train For Bihar)
पटना से शाम 6ः10 बजे रवाना होगी ट्रेन
गाड़ी संख्या 08890 पटना से 18:10 बजे रवाना होकर रास्ते के ठहराव वाले स्टेशनों से होते हुये दूसरे दिन झारसुगुड़ा 14.23 बजे, रायगढ़ 15.28 बजे, चांपा 16.38 बजे, बिलासपुर 18.50 बजे, भाटापारा 19.40 बजे, रायपुर 21.50 बजे, दुर्ग 23.20 बजे होते हुए तीसरे दिन 3 बजे गोंदिया स्टेशन पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआरडी, 6 सामान्य, 12 स्लीपर तथा 2 एसी टू सहित कुल 22 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी. दोनों छठ स्पेशल ट्रेन की सभी श्रेणी में पर्याप्त संख्या में सीटें उपलब्ध है. यात्री अपनी सुविधा अनुसार आरक्षण कर आरक्षित सीट का लाभ उठा सकते हैं.
हावड़ा-नागपुर के मध्य अन रिजर्व्ह स्पेशल ट्रेन आज
हावड़ा एवं नागपुर के मध्य रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा एक तरफ स्पेशल गाड़ी हावड़ा-नागपुर अन रिजर्व्ह स्पेशल ट्रेन एक तरफ के लिये चलाई जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 24 अक्टूबर को 01066 नम्बर के साथ चलेगी. यह ट्रेन 24 अक्टूबर को हावड़ा से 21.30 बजे छुट कर 24 अक्टूबर को खड़गपुर जंक्शन 00.10 बजे, टाटानगर 2.35 बजे, चक्रधरपुर 3.40 बजे, राऊरकेला 5.25 बजे, झारसुगुड़ा 6.50 बजे, रायगढ़ 8.25 बजे, बिलासपुर 10.40 बजे, रायपुर 12.45 बजे, दुर्ग 13.50 बजे, गोंदिया 16.15 बजे एवं नागपुर 18.20 बजे पहुंचेगी. इस अन रिजर्व्ह स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 16 सामान्य सहित कुल 18 कोच रहेगी.
Alok Kumar Srivastava serves as the Chief Editor of Rashtra Darshan, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering political affairs, social issues, and regional developments.

