Rail Neer Price: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों को राहत देते हुए अपने पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर ब्रांड रेल नीर (Rail Neer) की कीमतों में कटौती की है. अब स्टेशन और ट्रेनों में उपलब्ध रेल नीर की बोतल पहले से सस्ती दर पर मिलेगी. यह फैसला रेलवे के वाणिज्यिक विभाग ने लिया है और नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी. रेल नीर को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) संचालित करता है. इसकी शुरुआत वर्ष 2003 में हुई थी. उस समय रेलवे स्टेशनों पर निजी कंपनियों का पानी अक्सर खराब गुणवत्ता का मिलता था, जिससे यात्रियों की शिकायतें बढ़ रही थीं.
CM विष्णुदेव साय नवाखानी मिलन समारोह में हुए शामिल, किया भवन का लोकार्पण
ऐसी हैं नई दरें
नई दरों के मुताबिक, पहले 15 रुपये में मिलने वाली 1 लीटर की बोतल अब सिर्फ 14 रुपये में उपलब्ध होगी. वहीं, आधा लीटर की बोतल 10 रुपये की जगह 9 रुपये में मिलेगी. इस कदम से उन यात्रियों को सीधा फायदा होगा, जो यात्रा के दौरान बार-बार पानी खरीदते हैं.
यात्रियों को शुद्ध और विश्वसनीय पैकेज्ड वाटर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेल नीर ब्रांड लाया गया. आज देशभर में कई रेल नीर प्लांट काम कर रहे हैं, जहां से स्टेशन और ट्रेनों के लिए स्वच्छ पानी की आपूर्ति होती है.
रेलवे का कहना है कि कीमतों में की गई यह कमी केवल रेल नीर पर लागू होगी. अन्य निजी ब्रांड की बोतलबंद पानी की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अधिकारियों के अनुसार, रेलवे लगातार इस दिशा में प्रयास कर रहा है कि यात्रियों को कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाला पीने का पानी उपलब्ध हो सके.
CG CRIME : व्हाट्सएप ग्रुप से नंबर निकाल युवती को फंसाया, रेप कर ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार
यह फैसला यात्रियों के लिए न केवल आर्थिक राहत देगा बल्कि उन्हें भरोसेमंद और स्वच्छ पानी भी सस्ती दर पर उपलब्ध कराएगा. इससे रेलवे की छवि एक जनहितकारी सेवा प्रदाता के रूप में और मजबूत होने की उम्मीद है.
Alok Kumar Srivastava serves as the Chief Editor of Rashtra Darshan, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering political affairs, social issues, and regional developments.

