कवर्धा: जिले के कुकदूर थाना अंतर्गत कामठी गांव में नवरात्रि के अवसर पर एक बार विवाद पैदा हो गया है. एक पक्ष ने दुर्गा पंडाल उखाड़ दिया, जिससे आक्रोशित दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा मचाया है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में ग्रामीणों ने एसडीओपी का कॉलर पकड़कर बदसलूकी की, वहीं गर्भवती महिला आरक्षक का हाथ तोड़ दिया है.
CM विष्णुदेव साय नवाखानी मिलन समारोह में हुए शामिल, किया भवन का लोकार्पण
दरअसल, कबीरधाम जिले के कूकदूर थाना अंतर्गत ग्राम कामठी में हिन्दू देवी-देवताओं की विभिन्न मंदिर है. गांव वाले मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं, लेकिन कुछ वर्षों से मंदिर पर गोडवाना समाज अपना अधिकार बताते हुए मंदिरों का नया नामकरण कर दिए हैं. मंदिर में सतरंगी झंडा लगाकर गोडवाना समाज के देवी-देवताओं होने का दावा कर रहे हैं. इसे लेकर गोड़वाना समाज और पटेल समाज के बीच तनाव की स्थिति बनी रहती है.
Rail Neer Price: रेलवे ने बदली रेल नीर की कीमतें, जानें अब कितने में मिलेगा पानी
इस बार फिर से नवरात्रि की शुरुआत से पहले ही पंडाल स्थापना के साथ ही दोनों पक्षों के बीच फिर से विवाद हो गया है. जानकारी के अनुसार, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से जुड़े लोगों ने आज सुबह दुर्गा पंडाल को उखाड़ फेंका है, जिसके बाद पटेल समाज के लोगों का विरोध शुरू हो गया. स्थिति की जानकारी मिलने पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया, लेकिन ग्रामीण पुलिस से भिड़ गए. स्थिति को संभालने के लिए जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है.
Alok Kumar Srivastava serves as the Chief Editor of Rashtra Darshan, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering political affairs, social issues, and regional developments.

