Insurance Policy Premium: सरकार ने हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर GST हटाने का लिया है. अगले 22 सितंबर से इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. पहले इन पर 18 परसेंट की रेट से जीएसटी लगता था, लेकिन अब नए नियम के तहत लोग बिना जीएसटी पॉलिसी खरीद सकेंगे. अब कन्फ्यूजन इसी बात का है. चूंकि इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी छूट का लाभ 22 सितंबर से मिलने वाला है इसलिए लोगों को लग रहा है इस तारीख के बाद या इस दिन प्रीमियम जमा करने से जीएसटी का भुगतान नहीं करना पड़ेगा, जबकि हकीकत में ऐसा नहीं है.
CG Transfer News: वन विभाग में बड़ा फेरबदल, कई CCF और वन संरक्षकों के तबादले, देखें List
अगर पॉलिसी की रिनुअल तारीख 22 सितंबर से पहले है, तो आपको पेमेंट बिना किसी दुविधा के कर देना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर आप अपना ही नुकसान कर बैठेंगे. आप नो-क्लेम बोनस, रिनुअल डिस्काउंट जैसे कई लाभों से वंचित रह सकते हैं. पॉलिसी की रिनुअल तारीख 22 सितंबर से पहले और इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से इनवॉइस भी जारी कर दिया गया है, तो आपको पुराने नियम के हिसाब से प्रीमियम पर जीएसटी देना पड़ेगा, भले ही आप जीएसटी बचाने के चक्कर में 22 सितंबर के बाद पेमेंट करें. हालांकि, अगर इनवॉइस 22 सितंबर या उसके बाद जेनरेट हुआ है, तो आप जीएसटी पर छूट का लाभ उठा सकेंगे.
PM किसान सम्मान निधि योजना में बदलाव: एक ही जमीन पर दर्ज परिवारों को अब अलग-अलग 6000 रुपए का लाभ
22 सितंबर से पॉलिसीहोल्डर्स हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर लगने वाले 18 परसेंट जीएसटी से पूरी तरह से मुक्त हो जाएंगे. इससे खर्च का बोझ काफी हद तक कम होगा. 1,000 रुपये के प्रीमियम पर जहां अभी जीएसटी के साथ 1,180 रुपये चुकाने पड़ते हैं. वहीं, अब जीएसटी हटने से सिर्फ 1,000 रुपये ही देने होंगे. हालांकि, इसमें एक पेंच है. जीएसटी रिफॉर्म्स के साथ बीमा कंपनियां अब एजेंट कमीशन, रीइंश्योरेंस और विज्ञापनों पर होने वाले अपने कई ऑपरेश्नल खर्चों पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का दावा नहीं कर पाएंगी. इससे कुछ बीमा कंपनियां अपना बेस प्रीमियम थोड़ा बढ़ा सकती है, जिससे टैक्स पर छूट का पूरा लाभ नहीं मिल पाएगा.
Alok Kumar Srivastava serves as the Chief Editor of Rashtra Darshan, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering political affairs, social issues, and regional developments.

