सितारों से सजी भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहुंच गई है, जहां वह शुभमन गिल की कप्तानी में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सुपरस्टार प्लेयर्स भी शामिल हैं, जो लंबे समय बाद भारत की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वनडे क्रिकेट में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है।
Kajal Aggarwal Beach Look: काजल अग्रवाल की ग्लैमरस बीच फोटो ने मचाया इंटरनेट पर तहलका
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में हारे कुल 38 वनडे मुकाबले
भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कुल 54 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 14 में जीत दर्ज की है और 38 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारतीय टीम वनडे सीरीज सिर्फ एक बार ही जीत पाई है और वह भी विराट कोहली की कप्तानी में साल 2019 में। पिछले 6 सालों से टीम इंडिया यहां पर वनडे सीरीज जीतने के लिए तरस रही है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम है काफी आगे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट में ओवरऑल अभी तक कुल 152 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 58 में भारत ने जीत दर्ज की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 84 वनडे मैचों में बाजी मारी है। 10 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है। इस तरह से ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से मैच जीतने में काफी आगे है।
भारतीय टीम पर्थ में पहली बार खेलेगी ODI मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। यहां पर टीम इंडिया ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है और वह पहली बार इस ग्राउंड पर वनडे मैच खेलने उतरेगी।
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिचेल स्टार्क, जेवियर बार्टलेट, जोश हेजलवुड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन।
Alok Kumar Srivastava serves as the Chief Editor of Rashtra Darshan, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering political affairs, social issues, and regional developments.

