CG Weather Update : बादलों की मात्रा में कमी आने के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट होने लगी है, जिससे रात में ठंड महसूस होने लगी है. माना जा रहा है कि वातावरण में शुष्कता बढ़ने से बढ़ती ठंड महसूस होगी. पिछले चौबीस घंटे में राज्य में सबसे कम तापमान अंबिकापुर का रिकार्ड किया गया. वहीं सबसे अधिक तापमान दुर्ग, माना और राजनांदगांव का दर्ज किया गया. तापमान में थोड़ी गिरावट आई है, जिससे थोड़ी ठंड महसूस हुई है. आने वाले दिनों में मौसम में शुष्कता बढ़ने की उम्मीद है, जिसके बाद ठंड का प्रभाव और नजर आने की संभावना है.
Chhattisgarh : कुएं में गिरे चार हाथी, तीन वयस्क और एक शावक को बचाने में जुटा वन विभाग
पिछले चौबीस घंटे में उत्तरी इलाके में ठंड का असर महसूस हुआ. अंबिकापुर और पेंड्रा जैसे इलाके में तापमान 16-17 डिग्री सेल्सियस के करीब रिकार्ड किया गया. वहीं दिन में दुर्ग, माना और राजनांदगांव का 32.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. अगले चौबीस घंटे में रात में ठंडकता का असर और बढ़ने की संभावना है.
राज्योत्सव पर रोमांच का डोज़! कल रायपुर में सूर्य किरण टीम के 9 फाइटर प्लेन दिखाएंगे करतब
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान मौसम विभाग ने तापमान 22 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई है.
Alok Kumar Srivastava serves as the Chief Editor of Rashtra Darshan, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering political affairs, social issues, and regional developments.

