रायपुर : छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने 4708 शिक्षकों की भर्ती के लिए औपचारिक आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद जारी किया गया है। राज्य सरकार ने पहले 30 हजार शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया था, लेकिन पहले चरण में 5 हजार पदों पर नियुक्ति की जाएगी। ताज़ा आदेश के मुताबिक, व्याख्याता (कंप्यूटर) और योग प्रशिक्षक के 146-146 पदों को घटाकर कुल 4708 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी।
CM विष्णुदेव साय की घोषणा पर अमल
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुछ महीने पहले सुशासन तिहार के दौरान धमतरी में नई शिक्षक भर्ती की घोषणा की थी। उसी वादे के अनुरूप अब प्रक्रिया शुरू की जा रही है। सरकार का लक्ष्य आने वाले वर्षों में कुल 30 हजार शिक्षकों की नियुक्ति कर राज्य की शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना है।
तीनों श्रेणियों में भर्ती CG Vyapam करेगा परीक्षा आयोजन
स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, यह भर्ती व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक तीनों श्रेणियों के लिए होगी। विभाग ने भर्ती का विस्तृत ड्राफ्ट तैयार कर लिया है और छत्तीसगढ़ व्यापम को परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। व्यापम जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम और आवेदन तिथि जारी करेगा, जिसके बाद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। अधिकारियों ने बताया कि इस बार भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनाया जाएगा ताकि किसी प्रकार का विवाद न हो।
Bilaspur Firing Incident Update: CCTV में कैद हुए 4 नकाबपोश हमलावर, पुलिस ने तेज की जांच
युवाओं में उत्साह, तैयारी में जुटे अभ्यर्थी
भर्ती प्रक्रिया की घोषणा के साथ ही प्रदेशभर में शिक्षित युवाओं में उत्साह है। लंबे समय से भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थी अब परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं।

Alok Kumar Srivastava serves as the Chief Editor of Rashtra Darshan, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering political affairs, social issues, and regional developments.

